यूपी में ग्रेजुएट युवाओं के लिए कैंप असिस्टेंट की भर्ती
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ( यूपीपीसीएल ) ने कैंप असिस्टेंट ( शिविर सहायक ग्रेड 3) के 49 पदों पर भर्ती निकाली है।
इच्छुक उम्मीदवार uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रकिया 5 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2021 तक चलेगी।
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर ही है। एसबीआई चालान से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। ध्यान रहे कि वेबसाइट से चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर ही है। परीक्षा दिसंबर 2021 में हो सकती है।
योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। 60 शब्द प्रति मिनट की गति से स्टेनोग्राफी, 30 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग
आयु सीमा
21 से 40 वर्ष।
यूपी के एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान – मैट्रिक्स लेवल-04, 27200-86100
चयन
लिखित परीक्षा (सीबीटी) और स्किल टेस्ट (स्टेनो व टाइपिंग टेस्ट)
परीक्षा यथासंभव लखनऊ, नोएडा, मेरठ, वाराणसी और आगरा में होगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडबल्यूएस – 1180 रुपये
एससी, एसटी – 826
दिव्यांग – 12
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान से किया जा सकता है।