टाइगर 3 में इमरान हाशमी भी दिखाएंगे दम
अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का इंतजार लंबे वक्त से दर्शकों को बना हुआ है। फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी देखने को मिलेगी।
वहीं इस बार फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ऐसे में अब खबर सामने आई है कि टाइगर 3 का टीजर कब रिलीज होगा।
याद दिला दें कि टाइगर 3, टाइगर सीरीज की तीसरी किश्त है। इससे पहले इस सीरीज की दो फिल्में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी।
जिसके बाद से ही दर्शकों को टाइगर 3 का इंतजार है। ऐसे में अब बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 का टीजर इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगा।
बात टाइगर सीरीज की करें तो फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट का किरदार निभाते दिखते हैं, जबकि कटरीना कैफ फिल्म में आईएसआई एजेंट जोया का किरदार निभाती हैं।
वहीं टाइगर 3 में इमरान हाशमी एक विलेन के रूप में नजर आएंगे और इसके लिए वो जमकर जिम में पसीना बहा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा।