देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5 महीने में सबसे निचले स्तर पर
दिल्ली: कोरोना वायरस से देश को लगातार राहत मिल रही है। बीते एक दिन में भले ही 36,571 नए केस मिले हैं, लेकिन देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 3,63,605 ही रह गई है। यह आंकड़ा बीते 150 दिनों यानी 5 महीनों में सबसे कम है। इसके अलावा कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.54 पर्सेंट हो गया है।