अवैध शराब का गोरधंधा जारी, पुलिस नतमस्तक
इंदौर। इंदौर जिले के राऊ क्षेत्र में अवैध व वैध शराब से हजारों लोग गला तर कर गाढ़ी कमाई को शराब पर उड़ा रहे हैं, वहीं संकेत मिले हैं कि वाइन शाप पर भी कंपनी के बजाए लोकल शराब खपा दी जाती है, मदिरा प्रेमी तो गला तर करने में दिमाग लगाते हैं, भले ही नशे की भेंट चढ़कर मौत की आगोश में समा जाएं।
राऊ के मुक्तिधाम के सामने अवैध देशी कलाली की दुकान बीते करीब छह वर्ष से लगातार चल रही है, जबकि ये कलाली एबी रोड पर स्थानांतरित हो गई, लेकिन मुक्तिधाम के सामने इसे अवैध रूप से चलाया जा रहा है।
गत दिवस कलाली में दो युवकों के साथ मारपीट की घटना भी हुई, जिसमें दो युवकों पर कलाली के कर्मचारियों ने भीतर ही पेशाब करने का आरोप लगा दिया, जबकि शराब पीने आए दोनों युवकों के साथ मारपीट के बाद उनका रहनुमा आया तो कर्मचारियों ने पीटने की वजह यह बताई कि एक युवक ने कलाली में पेशाब कर दी थी, जबकि पिटाए युवक ने कहा कि मैंने थूका था, कर्मचारियों ने गलत फहमी में आकर हमारे साथ मारपीट की।
जब इस प्रतिनिधि ने कलाली का हाल देखा तो वहां शराब धड़ल्ले से बेची जा रही थी, आबकारी विभाग व पुलिस भी इस मामले में खामोश हैं, जबकि पूर्व में जब इस अवैध कलाली की मांग की थी तो पुलिस ने एक सेल्समैन पर मामूली धारा का केस बनाकर छोड़ दिया।
इसके बाद फिर कलाली चलने लगी। इस कलाली का इसी का इसी क्षेत्र के लोगों को फायदा होता है, उन्हें दारू पीने के लिए गोल सर्कल तक नहीं जाना पड़ता है। लेकिन आबकारी विभाग को इसकी अनुमति देकर अपने राजस्व को बढ़ाना चाहिए।