विराट कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने पर हैरान कपिल देव
दिल्ली: गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सभी को चौंकाते हुए फटाफट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ना का ऐलान किया। कोहली ने ट्विटर पर घोषणा की कि वह यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी त्याग देंगे। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने विराट के इस फैसले को सही करार दिया था और उम्मीद जताई थी कि कोहली बतौर कप्तान भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाकर विदाई लेंगे। हालांकि, टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव विराट के इस फैसले से हैरान हैं। कपिल का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कोहली अचानक से ऐसा कदम उठाएंगे।
‘एबीपी न्यूज’ के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, ‘मैं ऐसा कभी नहीं सोचा था। लेकिन, आजकल के दिनों में, मुझे यह काफी अजीब लगता है कि क्रिकेटर्स खुद से सारे फैसले कर लेते हैं। मुझे लगता है कि इस पर सिलेक्टर्स को भी कुछ कहना चाहिए। मेरे हिसाब से क्रिकेटर्स को इतना बड़ा निर्णय लेने से पहले सिलेक्टर्स और उससे भी पहले बोर्ड के पास जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है। इतनी जल्दी इसका ऐलान करने की कोई जरूरत नहीं थी। वह एक लाजवाब खिलाड़ी हैं। अगर एक सीजन खराब चला गया तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक महान खिलाड़ी और कप्तान नहीं रहे।’