डेंगू के नए स्ट्रेन की दस्तक!
भोपाल। कोरोना संक्रमण के बाद अब इन दिनों डेंगू भी कर बरपा रहा है। हैरानी और चिंता की बात तो ये है कि कोरोना वायरस की तरह ही डेंगू के भी रूप बदल रहे हैं।
मप्र में डेंगू के नये स्ट्रेन ने दस्तक दी है। इसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में अब तक डेंगू के 2200 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और मिस्ट्री फीवर के मरीजोंं की तादाद हजारों में है।
बारिश के इस मौसम में मध्यप्रदेश में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है। लेकिन इससे ज्यादा चिंताजनक बात तो यह है कि जिन मरीजों की डेंगू रिपोर्ट निगेटिव आई है उन मरीजों में भी डेंगू के लक्षण साफ दिखाई दे रहे हैं।
डेंगू पीडि़त के अंदर ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या लगातार गिरमी जाती है और इसी से डेंगू का मरीज गंभीर अवस्था में चला जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसे मरीज भी सामने आए हैं जिनमें केवल वायरल फीवर के लक्षण हैं लेकिन उन मरीजों में भी ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या लगातार गिरती जा रही है।
डॉक्टर भी ऐसे मरीजों की रिपोर्ट से हैरानी में हैं। तमाम डॉक्टरों से चर्चा करने के बाद इस बात की पूरी आशंका बन गई है कि डेंगू का कोई नया स्ट्रेन आ गया है।
जिसें पीडि़त मरीज की रिपोर्ट तो डेंगू निगेटिव आ रही है लेकिन उसके अंदर डेंगू के लक्षण ही मौजूद हैं। क्योंकि प्लेटलेट्स की संख्या लगातार कम हो रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य तौर पर ब्लड प्लेटलेट्स काउंट एक लाख 50 हजार से चार लाख तक होता है।
पर अभी बुाार आने के बाद बहुत तेजी से नीचे जा रहा है। लिहाजा अब डॉक्टरों की टीम इस नए पहलू पर मरीजों की जांच कर रही है।