नक्सली बटालियन के टेक्निकल टीम का 1 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा। जिले के कोंटा थाना से हमराह बल मुखबिर की सूचना पर कोंटा बस स्टैण्ड की ओर रवाना हुये जहां 01 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने/भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी हिड़मा पिता माड़वी पोज्जा साकिन ग्राम ताड़मेटला, थाना चिंतागुफा होना बताया, पूछताछ में उसने बताया कि पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की नियत से कोंटा से भेजी-एलारमडग़ू मार्ग पर आने जाने वाले पुलिस बल की रेकी करना तथा प्रतिबंधित नक्सली संगठन में बटालियन में टेक्निकल टीम के सदस्य के पद पर कार्य करना स्वीकार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली माड़वी हिड़मा थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत 18 फरवरी 2018 को ग्राम एलाड़मडग़ू तालाब के पास रोड निर्माण कार्य में लगे 10 वाहनों में आगजनी एवं 01 आम नागरिक की हत्या करने की घटना में शामिल था, घटना पर थाना भेजी अप.क्र . 03/18 धारा 147, 148, 149, 342, 323, 302, 427, 435, 506 (बी) भादवि., 25, 27 आर्स एक्ट, 03, 05 वि.प. अधिनियम 38, 39 (1) (क) वि.वि.क्रि.नि.अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध है।
तथा थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत 13 मार्च 2018 को ग्राम कांसाराम नाला के पास एन्टी लैण्ड माइंस वाहन को विस्फोट कर पुलिस गस्त पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था, जिसमें 09 जवान शहीद व 02 जवान घायल हुये थे। इस घटना पर थाना किस्टाराम में अप.क. 07/18 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 396, 120 (बी), 427, 332, 333 भादवि., 25, 27 आर्स एक्ट, 30, 05 वि.प. अधि., 38, 39 (1) क (द्ब) (द्बद्ब) वि.वि.क्रि.क.नि. अधि.का प्रकरण पंजीबद्ध है।
आरोपी माड़वी हिड़मा के निशानदेही पर 08 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 08 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया है। कार्यवाही के उपरांत आज विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।