अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी व भतीजे की हत्या

रक्सौल शहर के प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ व उनके भतीजे चंदन सर्राफ की सोमवार देर शाम अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी।  

भतीजे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी की मौत रक्सौल के एसआरपी अस्पताल  में हो गई।  

इसके पहले जख्मी स्वर्ण व्यवसायी के बयान का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तीन बदमाशों के द्वारा गोली मारने की बात वे कह रहे थे।

दो बदमाशों को पहचानने की बात भी कही थी। घटना का कारण रक्सौल का भूमि विवाद बताया है। 

रक्सौल डीएसपी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि बदमाशों की खोज के लिये एसआईटी का गठन किया गया है। छापेमारी जारी है।

इसके पहले जख्मी अवस्था में व्यवसायी ने पुलिस को बताया था कि रक्सौल से अपनी सोने चांदी की दुकान बंदकर गांव पलनवा थाना क्षेत्र के परसौना बाइक से जा रहे थे।

उनके साथ भतीजा भी था। इसी दौरान बहुअरवा डीबनीटोला के बीच बांध सड़क पर घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। भतीजे की मौत हो गयी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker