रमीज़ राजा को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष
दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज रजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया है। 1992 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रजा को सोमवार निर्विरोध पीसीबी का 36वां अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। लगातार पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव लाने की बात करने वाले रमीज के आने के बाद से ही देश की क्रिकेट में काफी हलचल पैदा हो चुकी है।
पाकिस्तान के चुनाव आयुक्त रिटायर जस्टिस शेख अजमत सईद की अध्यक्षता में स्पेशल मीटिंक में रमीज रजा को पीसीबी का अध्यक्ष चुना गया। 27 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान द्वारा रमीज रजा को असद अली खान के साथ नोमिनेट किया गया था। अगले तीन साल के लिए पाकिस्तान के बोर्ड आफ गर्वनर्स की तरफ से इनको नामांकित किया गया था। आसिम वजीद, आलिया जफर, आरिफ सईद और जावेद खुर्शीद के साथ मिलकर रजा काम करेंगे। उनको पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान का साथ मिलेगा।
रजा ने इस पद पर चुने जाने के बाद कहा, मैं पीसीबी अध्यक्ष के पद पर चुनने के लिए सभी का बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं आप सभी के साथ मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करने को उत्सुक हूं। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट मैदान को बाहर और अंदर दोनों तौर पर काफी मजबूत मिले। हमारा सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर होगा कि पाकिस्तान पुरुष टीम में फिर से वही संस्कृति, माइंड सेट, एटिट्यूट लाया जाए जो कभी इस टीम में हुआ करती थी। जिसने पाकिस्तान की टीम को क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की तमाम टीमों में डर पैदा किया था।