हाथी की कुचलने से दो की मौत, ग्रामीण दहशत में

महासमुंद।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम गौरखेड़ा के पास हाथी ने एक अधेड़ की जान ले ली। वहीं दो व्यक्ति बाइक से अपनी जान बचाकर भाग निकले।
महासमुंद शहर के वार्ड नंबर 8 निवासी राजू विश्वकर्मा 60 वर्ष अपने दो साथियों के साथ बाइक से महादेव पठार घुमने गया था।
वहां से रात 8 बजे तीनों वापस लौट रहे थे तभी ग्राम गौरखेड़ा के पास अचानक सामने में हाथी आ गया। जिससे हड़बड़ी में राजू बाइक से नीचे गिर गया और वहीं उसके दो साथी अपनी जान बचाने बाइक से भाग निकले।
जिससे हाथी ने राजू को कुचल कर मार डाला। वहीं वन विभाग के टीम पहुंचकर गांव के आसपास अलर्ट कर रहे थे।
तभी सूचना मिला कि हाथी गौरखेड़ा से तीन किलोमीटर आगे झालखम्हरिया गांव पहुंच गया और वहां मूंगफली फसल की रखवारी कर रहे 30 वर्षीय युवक परमेश्वर कमार पर हमला कर दिया। इससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।