कोविड के बाद डेंगू ने बिगाड़ी शहर की सेहत

इंदौर। सरकार डेंगू को लेकर जितनी चिंता और तैयारियां दिखा रही है, डेंगू उतना ही ज्यादा पैर पसारता नजर आ रहा है। गत दिवस 17 नए डेंगू के मरीज मिले हैं।

इसके साथ ही डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़कर 139 हो गई है। इसका असर अस्पतालों में दिखने लगा है। बड़े निजी अस्पतालों में जगह न होने का हवाला देकर मरीजों को लौटाया जा रहा है।

डेंगू के मुकाबले के लिए जमीनी स्तर पर सरकारी तैयारियां अपर्याप्त नजर आ रही हैं। इसकी पुष्टि डेंगू मरीजों के बढ़ते आंकड़े कर रहे हैं। तीन दिन में 45 नए मामले सामने आए हैं।

सबसे ज्यादा 17 मामले गत दिवस दर्ज हुए। शुभम पैलेस, खातीवाला टैंक, स्कीम-51, साउथ तुकोगंज, महालक्ष्मीनगर, शिव सिटी, भंवरकुआ, महेश गार्ड लाइन, ब्रह्मपुरी, पिपल्याराव, आनंपुरी, गणेशनगर, खंडवा नाका, एलआईजी और तलावानी चांदा से मिले हैं

। इसकी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मामले भंवरकुआं-खंडवा रोड क्षेत्र से हैं। जिले में मरीजों की कुल संख्या 139 हो गई है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में अब तक 45,500 जगहों से लार्वा सेंपल लिए जा चुके हैं।

हालात के मद्देनजर कलेक्टर ने नगर निगम से लेकर नगर परिषद तक डेंगू से निपटने के लिए आवश्यक संसाधन खरीदने के निर्देश दिए थे। बहरहाल, कोविड-19 की दूसरी लहर की तरह डेंगू ने भी इंदौर की स्वास्थ्य व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker