कल लॉन्च होगी आईफोन 13 सीरीज 4 मॉडल हो सकते हैं लॉन्च

दिल्ली: एपल अपनी आईफोन 13 सीरीज से मंगलवार (14 सितंबर) की रात पर्दा उठाएगी। पिछले साल की तरह इस बार भी कंपनी का ये इवेंट वर्चुअल होगा। कंपनी ने इस इवेंट को कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग का नाम दिया है। माना जा रहा है कि इवेंट में आईफोन 13 सीरीज के साथ एपल वॉच सीरीज 7 और एयरपॉड्स 3 को भी लॉन्च किया जाएगा।

  • एपल आईफोन एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक, आईफोन 13 सीरीज के लेटेस्ट मॉडल आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 4 स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB शामिल हैं। ये पहला मौका होगा जब आईफोन में इतना ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। आईफोन में मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में यदि 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, तब यूजर को बड़ी राहत मिलेगी।
  • दूसरी तरफ, आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि कंपनी आईफोन 13 सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। जिसमें आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं।
  • आईफोन 13 सीरीज के अलावा एपल कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट में एपल वॉच सीरीज 7 को भी लॉन्च कर सकती है। नए एपल वॉच मॉडल के आईफोन और आईपैड वाली भाषा देखने को मिल सकती है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जो पिछली एपल वॉच सीरीज 6 से थोड़ा बड़ा हो सकता है। एपल वॉच सीरीज 7 की बैटरी लाइफ को भी बेहतर किया जा सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker