Samsung ने फिर महंगे किए अपने 15000 रुपये से कम के ये जबरदस्त स्मार्टफोन

Samsung ने भारत में बजट स्मार्टफोन Galaxy M12 और Galaxy F12 की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने कीमतों में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है, नई कीमत 7 सितंबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर लागू हो गई है।

दोनों फोन एक ही हार्डवेयर से लैस हैं और एक समान डिजाइन के भी हैं। दोनों डिवाइस में 90Hz डिस्प्ले, क्वाड-रियर कैमरा, 6000mAh की बड़ी बैटरी है। दोनों फोन को केवल  RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन ही अलग बनाते हैं 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी M12 की कीमत अब 11,499 रुपये हो गई है।

जिसकी कीमत पहले 10,999 रुपये थी। वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन 10,999 रुपये से 11,499 रुपये हो गई है। इसके साथ ही Galaxy F12 के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत अब 12,499 रुपये हो गई है।

सैमसंग ने गैलेक्सी M12 को रीब्रांड किया और एक महीने बाद इसे गैलेक्सी F12 के रूप में लॉन्च किया। दोनों डिवाइस समान हार्डवेयर और समान डिज़ाइन के हैं।

वे Exynos 850 SoC प्रोसेसर हैं, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। 90Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

कैमरा की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वे एंड्रॉयड 11 आधारित वनयूआई 3.1 चलाते हैं, और साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी देते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker