सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंची पुलिस
मुजफ्फरपुर जिले के जीरोमाइल इलाके में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर अहियापुर पुलिस ने रविवार को छापेमारी की। एक होटल के पीछे एक घर के कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में युवक व महिला को पुलिस ने पकड़ा।
महिला की उम्र 32 व युवक की उम्र 22 बताई गई है। महिला अहियापुर थाना क्षेत्र और युवक वैशाली के भगवानपुर का रहने बताया गया।
थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में ली गई महिला शादीशुदा है। दोनों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों के बीच कई माह से अवैध संबंध चल रहा था।
इनके घरवालों को बुलाया गया। उनलोगों ने भी रिश्तेदार होने की बात बताई है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है। थानेदार ने कहा कि सेक्स रैकेट जैसी बात सामने नहीं आयी है। कमरे से कोई आपत्तिजनक सामान भी नहीं मिला।
थानेदार ने बताया कि उक्त कमरा अहियापुर की महिला ने ले रखा है। वह किराना की दुकान चलाती है। सूचना मिली थी कि उसी महिला के किराये वाले कमरे में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है।
इस आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान दोनों को हिरासत में लिया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है।