जुलाई में वैश्विक हवाई यातायात की मांग में हुआ सुधार
नयी दिल्ली । कोरोना महामारी का दबाव कम होने से इस वर्ष जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है।
अंतर्राष्ट्रीय वायु यातायात संघ (आईएटीए) की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष जुलाई में हवाई यात्रा की मांग में जुलाई 2019 के मुकाबले 53.1 प्रतिशत की गिरावट रही जो जून की तुलना में सुधार का संकेत है। इस वर्ष जून में हवाई यात्रा की मांग जून 2019 के मुकाबले 19 प्रतिशत कम रही।
आईएटीए के महानिदेशक विली वॉश ने कहा कि जुलाई का परिणाम वैश्विक स्तर पर कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद लोगों की यात्रा करने की ललक को प्रदर्शित करता है।
घरेलू स्तर पर हवाई यात्रा की मांग महामारी से पूर्व की स्थिति की तुलना में 85 प्रतिशत पटरी पर आ गई है जबकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा पूर्व की तुलना में एक तिहाई बेहतर हुई है।
श्री वॉश ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात की रिकवरी के लिए जरूरी है कि सरकारें लोगों को यात्रा की आजादी दे।
कम से कम कोरोना का टीका ले चुके लोगों को तो हवाई यात्रा की अनुमति मिलनी ही चाहिए। इससे लोग एक बार फिर से दुनिया से न केवल जुड़ सकेंगे बल्कि पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा।