प्रमोद भगत और कृष्णा नागर सेमीफाइनल में
टोक्यो। मौजूदा विश्व चैंपियन प्रमोद भगत ने यूक्रेन केओलेक्सांद्र चिरकोव को 21-12, 21-9 से हराकर टोक्यो पैरालम्पिक्स के बैडमिंटन की पुरुष एकल एसएल 3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली जबकि कृष्णा नागर भी एसएच 6 के वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच गए।
निशानेबाजी में राहुल पी 3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे। अरविन्द मलिक एथलेटिक्स की पुरुषों की शॉट पुट फ़ 35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे।
भगत ने अपना मुकाबला मात्र 26 मिनट में जीता। भगत ने बुधवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में हमवतन मनोज सरकार को 21-10, 21-23, 21-9 से पराजित किया था।