नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखारा को दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखारा ने शूटिंग में इतिहास रचते हुए देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। अवनि ने फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइट के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। अवनि भारत की तरफ से पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को पीछे छोड़ा। यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) ने ब्रॉन्ज जीता। अविन की इस प्रदर्शन पर टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने उन्हें बधाई दी है।
नीरज ने ट्विटर पर लिखा, ‘ बधाई। अवनि लेखरा। आपका यह पहला पैरालंपिक है, जिसमें आपने अदभुत प्रदर्शन किया है। आपने अपने प्रदर्शन से हम सबको टोक्यो में एक बार फिर से राष्ट्रगान सुनने का मौका दिया है।’
उनके अलावा टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने भी बधाई देते हुए कहा, ‘ टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर अविन लेखारा को बधाई। सोमवार की शानदार शुरुआत रही है।’