सेंसेक्स 57000 और निफ्टी 17000 के करीब बंद

 शेयर बाजार आज बंपर उछाल के साथ  एक नए शिखर पर बंद हुआ। इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स एक समय 56958.27 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और कारोबार की समाप्ती पर 765 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 56889.76 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 16,951.50 के नए शिखर को छूने के बाद 225.85 अंकों के फायदे के साथ एक 16931.05 के रिकॉर्ड स्तर परबंद हुआ। 

शेयर बाजार ने एक बार फिर आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 56329  के नए शिखर पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 56527 के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।

  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेजी के साथ 16,775.85 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 376 अंकों के फायदे के साथ 56501  के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 112 अंकों की तेजी के साथ 16,817 के स्तर पर था।

सेंसेक्स में  सबसे ज्यादा AXIS BANK में 4.44 %  की उछाल देखी गई। वहीं एक्सिस बैंक 4.15 फीसद उछल कर 783.75 रुपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल में 4 % की बढ़त रही। वहीं, MARUTI में 3.46 % और  बजाज फाइनेंस में 2.91 % की तेजी रही।

टाइटन, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व भी 2 फीसद से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए। जबकि टीसीएस, इन्फोसिस, नेस्ले और टेक महिंद्रा मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker