महिला की नाले मे डूब कर हुई मौत
हमीरपुर। ग्राम इचौली में अपने पति के साथ खेत जा रही महिला की श्याम नाले में डूब कर मौत हो गयी। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र मौदहा के ग्राम इचौली निवासी रामवती 40 वर्ष पत्नी छोटे लाल प्रजापति मंगलवार को दोपहर बाद अपने पति के साथ अपने खेतों की ओर जा रही थी, रास्ते में किसी महिला के मिलने पर रामवती उससे बातचीत करने लगी यह देख उसका पति आगे निकल गया, जब काफी देर बाद तक रामवती खेत नहीं पहुंची तो उसका पति वापस उसे ढूंढने निकला तभी रास्ते में पड़ने वाले श्याम नाले के रपटे में भरे पानी में रामवती का शरीर तैरता हुआ मिला।
ग्रामीणों की मदद से उसे आनन-फानन बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतका मंगलवार को ही अपने मायके गयोंड़ी से रक्षाबंधन का त्यौहार करके लौटी थी। वह अपने पीछे चार बेटियों समेत एक पुत्र को बिलखता छोड़ गयी है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।
परिजनों मे मचा कोहराम