डायबाला की अर्जेंटीनी टीम में वापसी
स्ट्राइकर पाउलो डायबाला को युवेंटस की तरफ से प्रभावशाली प्रदर्शन करने के कारण लगभग दो साल बाद अर्जेंटीना की नेशनल फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है।
डायबाला ने सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के तीन मैचों के लिए अर्जेंटीनी टीम में वापसी की है। अनुभवी सर्जियो आगुएरो चोटिल होने के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
कोच लियोनेल स्कालोनी ने जुलाई में कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के लिए टीम में रखा है।
इनमें लियोनेल मेसी, गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज और ब्राजील के खिलाफ फाइनल में निर्णायक गोल करने वाले एंजेल डि मारिया भी शामिल हैं।
डायबाला 2019 में कोपा अमेरिका की टीम में शामिल थे। उन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से अब तक 29 मैच खेले हैं।
अर्जेंटीना स्क्वायड
गोलकीपरः फ्रांको अरमानी, एमिलियानो मार्टिनेज, जुआन मुसो, गेरेमिनो रुली।
डिफेंडर्सः गोनजालो मॉन्टील, मार्कोस अकुना, नहुएल मोलिना, क्रिस्टयन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, जुआन फोयथ, लुकास मार्टिनेज क्वार्टा, जर्मन पेजेला, लिसांड्रो मार्टिनेज, निकोलस टैग्लियाफिको।
मिडफील्डर्सः रोड्रिगो डि पॉल, लींड्रो पेरेडेस, जियोवानी लो केल्सो, एक्सेक्विल पैलासिओस, गुडो रॉड्रिगुएज, निकोलस डॉमिन्गुएज, एमीलियानो बुएन्डिया, एलेजान्द्रो गोमेज।