केनरा बैंक ने 16.73 करोड़ शेयरों के आवंटन को दी मंजूरी
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने 2,500 करोड़ रुपए के पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के तहत 16.73 करोड़ शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है।
बैंक का क्यूआईपी 17 अगस्त को खुलकर 23 अगस्त को बंद हुआ था। बता दें कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) कंपनियों के लिए पूंजी जुटाने का एक जरिया है।
कितना है शेयर: बैंक ने कहा कि बोर्ड की बैठक में पात्र संस्थागत खरीदारों को 149.35 रुपए प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर कुल 2,500 करोड़ रुपए के 16,73,92,032 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी गई है।
इसके साथ बैंक की चुकता इक्विटरी शेयर पूंजी 1,646.74 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,814.13 करोड़ रुपए हो जाएगी। बेंगलुरु मुख्यालय वाले केनरा बैंक ने कहा कि क्यूआईपी निर्गम में पेश शेयरों में सात निवेशकों को पांच प्रतिशत से अधिक का आवंटन किया गया।
एलआईसी को इस निर्गम में 15.91 प्रतिशत शेयर आवंटित किए। बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज को 12.55 प्रतिशत, सोसायटी जनरल को 7.97 प्रतिशत, इंडियन बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल दोनों को 6.37 प्रतिशत शेयर आवंटित किए।
मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने 6.16 प्रतिशत और वोलराडो वेंचर पार्टनर्स फंड ने 6.05 प्रतिशत शेयर खरीदे।