नहाते समय दो बालक डूबे, एक की मौत
बांदा,संवाददाता। नहाने गए दो बालक तालाब में डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने एक को बचा लिया। दूसरे की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव निवासी फूलचंद्र का बेटा सचिन (10), कल्लू का बेटा छोटू (8) रविवार की दोपहर घर से बिना बताए गांव के हरी तालाब नहाने चले गए। छोटू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
सचिन ने पहले शोर मचाया फिर बचाने के लिए स्वयं भी गहरे पानी में चला गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सचिन को बाहर निकाल लिया। छोटू पानी में डूब गया। ग्रामीण करीब 30 मिनट बाद छोटू को ढूंढकर बाहर निकाल पाए। हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी ले गए। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।