स्कॉर्पियो पर भीड़ ने किया लाठी-डंडे से हमला, कई घायल
कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ताजिया लेजा रहे जुलूस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रही स्कॉर्पियो पर जमकर लाठियां बरसाई। स्कॉर्पियो पर सवार कई लोग जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार जुलूस के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की आवाजाही रोक दी गई थी। पूर्णिया से इलाज करा लौट रहे बरारी के मरघिया गांव निवासी 45 वर्षीय अमीना खातून अपने परिजन के साथ घर जा रहे थे। जुलूस की चपेट में आने से लोगों ने स्कॉर्पियो पर लाठी बरसाई। गाड़ी पर सवार अन्य लोग भी घायल हुए है।
उग्र भीड़ के द्वारा वाहन पर बरसता लाठी देख बीच बचाव में गए लोगों को भी लाठियां खानी पड़ी। पुलिस ने अमीना खातून को एंबुलेंस से इलाज को भेजा। सदर एसडीपीओ अमरकांत झा, थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी विकास कुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।