पूर्व मंत्री की अगुवाई में कांग्रेसियों ने ग्रामीणों से किया जनसम्पर्क
तिंदवारा ग्राम में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
बांदा(आरएनएस)। कांग्रेस पार्टी के द्वारा जय भारत महा जनसंपर्क अभियान के तहत आज उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने तिंदवारा द न्याय पंचायत के तिन्दवारा गांव में घर-घर जनसंपर्क किया लोगों से मिले तथा प्रियंका गांधी के संदेश से अवगत कराया ग्राम तिंदवारा के कुन्नू यादव, शारदा साहू, राम बाबू प्रजापति, रमेश प्रजापति, रामकिशोर, शिरसागर यादव, उमेश यादव विवेक कुमार तिवारी रोहित शुक्ला किशोर कोटार सजीवन वर्मा महेश्वरा वर्मा कामता वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने पूर्व मंत्री को अपनी समस्या बताई तथा कांग्रेस का साथ देने का वादा किया।
इस अवसर पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा आप हमारा साथ दें हमें अपने साथ खड़ा पाएंगे कांग्रेस पार्टी आपकी समस्याओं को समझती है और आपके साथ खड़ी है पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा ग्राम तिंदवारा की आवाम के साथ हर मुश्किल में साथ निभाने का वादा करते हैं हमारी नेता प्रियंका गांधी जी किसानों मजदूरों व्यापारियों का दर्द समझती है तथा हम सब के हक के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ हैं।
और भाजपा सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं।इस मौके पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश दीक्षित,संजय गुप्ता शहर अध्यक्ष, पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, सीमा खान महिला अध्यक्ष,सै0अल्तमश हुसैन प्रदेश महासचिव, बड़ोखर ब्लाक अध्यक्ष कालीचरण साहू, सत्यम तिवारी नाथूराम सेन अशोक वीर चैहान नासिर मंसूरी लाला मंसूरी आदि मौजूद रहे।