केजरीवाल के बिजली फ्री की घोषणा को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने बताया हवा-हवाई

रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले द‍िल्‍ली मेंं अपना चेहरा ही बचा लें। दिल्ली के अंदर जिस तरह से उन्होंने राजनीति की है उससे वहां की जनता उनका चेहरा बदलने की तैयारी कर चुकी है।

उत्तराखंड में हमेशा राष्ट्रीय दलों का है, क्षेत्रीय दलों को कभी भी उत्तराखंड में तरजीह नहीं दी है। यही वजह है की तमाम क्षेत्रीय दल उत्तराखंड में खड़े हुए और समय के साथ विलुप्त हो गए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल ने बिजली फ्री की घोषणा की है वह हवा हवाई है।

उत्तराखंड की जनता इसको स्वीकार नहीं करती है। उत्तराखंड में 4 साल के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है। त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को रुड़की में पौधारोपण अभियान में भाग लेने के लिए आए थे।

उन्होंने कहा कि तमाम वैज्ञानिक रिसर्च इस बात का दावा कर रहे हैं और यह सही भी है कि पर्यावरण के असंतुलन की वजह से तमाम तरह की परेशानी आ रही है इसलिए अच्छे पौधे रोपे जाना भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पीपल, बरगद आदि वृक्ष का विशेष महत्व है। सनातन धर्म में इन पेड़ों की पूजा भी की जाती है। इसलिए सामान्यतः इनको काटे जाने से बचा जाता है। उन्होंने कहा कि आज रुड़की में 10000 पौधे लगाने का संकल्प है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, अंकित कपूर, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, आदि भाजपा के कार्यकर्त्‍ता मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker