एक माह में 580 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
पश्चिम चंपारण। विगत जुलाई माह में पुलिस ने कई उपलब्धियों को अपने नाम किया है। एसपी के निर्देश के बाद विभिन्न थाने की पुलिस जमकर पसीना बहाई, नतीजा पुलिस कई मामले में रिकॉर्ड कायम की।
जुलाई माह में शराब के मामले में 350 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि हत्या, लूट और डकैती आदि कांडों के 153 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि विगत जुलाई माह में 580 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस 1593 लीटर देसी, 815 लीटर विदेशी शराब जब्त की।
सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वाले और नियम का उल्लंघन कर वाहन परिचालन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस की भृकुटी तनी रही।
नियम का उल्लंघन कर वाहन परिचालन करने वालों से 11 लाख 73 हजार 500 रुपये तथा सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहुंचने वालों से 1 लाख 01 हजार 850 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।