सात राज्यों से 20 लाख रुपयों के 166 खोए फोन बरामद
उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस करीब 20 लाख रुपये के 166 मोबाइल बरामद कर लोगों को देने के मामले में सवालों के घेरे में है।
मोबाइल बरामदगी के मामले में पुलिस अपनी ही लिखी पटकथा में फंसती नजर आ रही है। क्योंकि पुलिस ने जिन सात राज्यों से मोबाइल बरामद होने का जिक्र किया है।
मोबाइल वहां कैसे पहुंचे, कौन लेकर गया और यह किन लोगों के पास थे, पुलिस के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है।
मंगलवार को पुलिस की प्रेसवार्ता में बड़ा सवाल यह भी रहा कि मोबाइल जिन लोगों से बरामद किए हैं उन्हें पकड़ा क्यों नहीं गया। कहानी में झोल है।
एसपी सिटी ने बताया कि मोबाइल बाहरी राज्यों से बरामद किए गए हैं, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने मोबाइल सड़क पर रख दिए और पुलिस उठा लाई। इस तरह ही पटकथा लिखते समय विचार करना चाहिए था।