खाद की दुकानों में छापेमारी, भरे नमूने
उरई/जलौन,संवाददाता। कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने बाजार में खाद की दुकानों से बीज के नमूने भरकर परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेज दिए। टीम के पहुंचते ही नगर के अधिकांश उर्वरक व्यापारी दुकानें बंद कर चले गए।
अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय जलागम कृषि इकाई के भूमि संरक्षण अधिकारी परितोष मिश्रा की टीम ने कालपी बाजार में चेकिंग करके नमूने लिए। रजा खाद भंडार, किशोर खाद भंडार, नैना खाद भंडार, सत्यम फर्टिलाइजर सहित 5 दुकानों से नमूने लिए गए।
जिसमें दो से डीएपी खाद के नमूने लिए गए तथा रजा खाद भंडार तथा किशोर खाद भंडार की दुकान में उर्वरक का स्टॉक नहीं पाया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों के लिए समय-समय पर नमूने भरने की कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
इस दौरान अधिकांश दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए। भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जो दुकानें बंद पाई गई हैं उनकी रिपोर्ट तैयार करके जिलाधिकारी तथा जिला कृषि अधिकारी को भेजी जाएगी। जिसके बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।