घरेलू गैस सिलिंडर 25 रुपये हुआ महंगा
ग्वालियर। महंगाई की मार से जूझ रही जनता तो राहत की दरकार है, लेकिन लोगों के ऊपर लगातार आर्थिक भार बढ़ता ही जा रहा है। घरेलू एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है।
17 अगस्त को घरेलू गैस सिलिंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया है। 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलिंडर 918.50 रुपये का था, जो अब 943.50 रुपये का मिलेगा। वहीं 5 किलोग्राम का सिलिंडर 339.50 रुपये से बढ़कर अब 9 रुपये महंगा, यानी 348 रुपये में मिलेगा।
वहीं अगस्त माह की पहली तारीख को व्यावसायिक सिलिंडर 73 रुपये महंगा कर दिया गया था। जुलाई माह में 19 किलोग्राम का व्यावसायिक सिलिंडर 1746.50 रुपए का था, जो बढ़कर 1819.50 रुपये का हो गया था। 17 अगस्त को व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत 5 रुपये घट गई है। यानी व्यावसायिक सिलिंडर अब 1814.50 रुपये में मिलेगा।
वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर अगस्त माह में विराम लगा है। पेट्रोल डीजल की कीमत 1 अगस्त से ही स्थिर बनी हुई है। दामों में कमी आई है, न बढ़ोतरी हुई है। 31 जुलाई को पेट्रोल 110.14 रुपये व डीजल 98.62 रुपये प्रति लीटर था।
जिसकी कीमत 1 अगस्त को मामूली तौर पर घटी। तब से आज दिनांक तक पेट्रोल 110.10 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 98.57 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल, डीजल की कीमत में फिलहाल कोई उल्लेखनीय कमी आने की गुंजाइश कम ही दिख रही है। क्योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से ऐसे संकेत मिले है।