अब सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन भी बाहर
अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन मंगलवार को सिनसिनाटी ओपन (वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन) टेनिस टूर्नामेंट से हट गईं।
सेरेना और केनिन चोटिल हैं, लेकिन वीनस विलियम्स के हटने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। सेरेना ने दाएं पांव में चोट के कारण 29 जून को विम्बलडन में अपने पहले दौर के मैच से हटने के बाद कोई मैच नहीं खेला है।
केनिन ने कहा कि उनका पांव चोटिल है, लेकिन उनके इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले यूएस ओपन तक फिट होने की संभावना है। इससे पहले मेंस कैटेगरी में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने शनिवार से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था।
इसके साथ ही अब जोकोविच सीधे यूएस ओपन के दौरान ही कोर्ट पर दिखेंगे, जहां वह करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश करेंगे। इस साल ग्रैंडस्लैम में जोकोविच का रिकार्ड 21-0 का है।