लालू से मिले शरद पवार
चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद से लालू यादव एक बार फिर विपक्षी राजनीति की धुरी बनते जा रहे हैं। बड़े मामलों पर विपक्षी नेताओं का उनसे मिलना और विचार विमर्श करने का सिलसिला जारी है। बुधवार को दिल्ली में लालू से एनसीपी नेता शरद पवार ने मुलाकात की। इस दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे।
लालू की बेटी मीसा भारती के आवास पर यह मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं ने लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बार में जानकारी ली। इसके साथ देश की राजनीति पर भी चर्चा की गयी। हालांकि चर्चा का मुख्य विषय मानसून सत्र में मोदी सरकार की घेरेबंदी की रणनीति रही।
इन नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई है। इस दौरान देश की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और संसद के वर्तमान मॉनसून सत्र के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी।
मुलाकात का फोटो खुद मीसा ने ट्वीट किया है। इसमें मीसा भारती, शरद पवार, लालू यादव, रामगोपाल यादव और अखिलेश सिंह दिखायी दे रहे हैं।