देश में 132 दिन बाद कोविड-19 के 30 हजार से कम 29,689 नये केस
नयी दिल्ली । देश में 132 दिन बाद कोविड-19 के 30 हजार से कम नये मामले सामने आए। वहीं, 124 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40 हजार से कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 29,689 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,14,40,951 हो गई। वहीं, 415 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,21,382 हो गई।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 3,98,100 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,089 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.39 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 45,91,64,121 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,20,110 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 1.73 प्रतिशत है।
नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.33 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,06,21,469 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।