प्रीतम सिंह ने संभाला नेता प्रतिपक्ष का पदभार
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाला। उन्हें पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना है। डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन के चलते नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त हो गया था।
बीती 13 जून को डा इंदिरा हृदयेश का निधन होने से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त हो गया था। बीती 27 जून को नेता प्रतिपक्ष पद पर चयन को लेकर दिल्ली में बुलाई गई प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक में संगठन में बदलाव की मांग भी उठी थी
। मामला पेचीदा होने पर विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर इन दोनों पदों पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया था। बीती 12 व 13 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत प्रदेश के कई नेताओं ने अलग-अलग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी।