मानक विहीन बाउंड्री निर्माण का आरोप लगाया
उरई/जलौन,संवाददाता। कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पाली अभिरुवा के महेश्वरीदीन तुलसीराम सहित कई ग्रामीणों ने बीडीओ को शिकायती पत्र दिया। पत्र में बताया कि गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में कायाकल्प योजना से 7.65 लाख रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल का निर्माण हो रहा है। इसमें मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।
इस कारण कभी भी निर्माणाधीन बाउंड्री गिर सकती है। इस संदर्भ में कई बार शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बारे में बीडीओ अतिरंजन सिंह का कहना है कि निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल की जांच के लिए वह जल्द टीम गठित कर जांच करवाएंगे। साथ ही वह स्वयं भी निरीक्षण करेंगे।