घर में अकेली युवती से छेड़छाड़, पीटा
बांदा,संवाददाता। घर में अकेली युवती के साथ पड़ोसी तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे डंडों से पीट दिया और भाग गए। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।
शहर के एक मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवती ने बताया कि रविवार की रात वह घर में अकेली थी। तभी पड़ोसी तीन युवक आए और दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस आए। छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
कुछ देर बाद घर आए परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर भास्कर मिश्रा का कहना है कि जांच की जा रही है।