बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आजाद सेना ने ज्ञापन दिया
बबेरू कमासिन क्षेत्र के प्रमोद आजाद ने आज सरकार को संबोधित मांगपत्र दिया।
– बुंदेलखंड राज्य को लेकर सक्रिय है कई संगठन। वैचारिक प्रतिस्पर्धा में एकजुट नहीं।
– एकजुटता के सूत्र से बुंदेलखंड राज्य की मांग पर आंदोलन में जान आ सकती हैं।
– एकजुटता के सूत्र से बुंदेलखंड राज्य की मांग पर आंदोलन में जान आ सकती हैं।
22 जुलाई,बाँदा। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग पर बाँदा ज़िला मुख्यालय पर आज बुंदेलखंड आजाद सेना ने ज्ञापन दिया। प्रशासन को एक सूत्रीय मांगपत्र देकर कार्यकर्ताओं ने यूपी व एमपी बुंदेलखंड राज्य की आवश्यकता पर प्रकाश डाला हैं।
मांगपत्र में तमाम छोटे राज्यों का उदाहरण देकर केंद्र सरकार से बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की गई हैं। उल्लेखनीय हैं कि यूपी व एमपी में विस्तार लिए महाराजा छत्रसाल का बुंदेलखंड यूँ तो 23 ज़िलों का बुंदेलखंड हैं लेकिन वर्तमान में महज 13 ज़िलों को बुंदेलखंड नक्शे में देखा जाता है। ज्ञापन में बताया गया कि आज केंद्र व यूपी-एमपी में बीजेबी की सरकार हैं।
प्रधानमंत्री के पास आज कोई बहाना भी नहीं हैं बावजूद इसके विगत वर्षों में भी सत्तारूढ़ भाजपा ने बुंदेलखंड राज्य की मांग को अनदेखा किया है। अकूत खनिज संपदा का भूस्वामी बुंदेलखंड आज बाहरी खनन कम्पनियों व जंगलों को उजाड़ने के बाद हीरा उत्खनन से यहां विनाश कर रही हैं। वहीं बुंदेलखंड राज्य की मांग वाले तमाम संगठन हासिये पर है। आजाद सेना ने प्रशासन से ज्ञापन मुताबिक कार्यवाही की मांग की हैं।