प्रेस की आजादी छीनने वालों की लिस्ट में PM मोदी समेत दुनिया के 37 लीडर्स शामिल
दिल्ली: प्रेस वॉचडॉग- रिपोर्टर्स विदाउट बाउंड्रीज (RSF), ने उन वर्ल्ड लीडर्स की लिस्ट जारी की है, जो प्रेस की आजादी पर प्रतिबंध लगाते हैं। लेकिन, इस लिस्ट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन को प्रेस की आजादी छीनने वाला बताया गया है। 37 वर्ल्ड लीडर्स की इस लिस्ट में 17 नए लीडर हैं। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल किया गया है।
RSF ने कहा कि इमरान के शासन की छाया में पाकिस्तान पर सेना का असर ज्यादा गहरा। खुलेआम सेंसरशिप लगाई जाती है। न्यूज पेपर की राह में रुकावट डाली जाती है। मीडिया संस्थानों को धमकाया जाता है और उन्हें विज्ञापन हटाने को कहा जाता है। टीवी चैनलों के सिग्नल जाम किए जाते हैं। जब से इमरान प्रधानमंत्री बने हैं, तब से यह सब ज्यादा होने लगा है।