1940 जीडीएस के पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी
भारतीय डाक विभाग के बिहार पोस्टल सर्किल में 1940 ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) भर्ती के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 14 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट की ऑफिशयल वेबसाइट appost.in पर जारी सूचना के अनुसार अब उम्मीदवार 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू हुई थी, जो कि 26 मई 2021 तक चली थी। हालांकि, विभाग ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी थी।