दिल्ली के नए पुलिस कमिश्रर होंगे IPS अफसर बालाजी श्रीवास्तव

दिल्ली: सीनियर आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त(पुलिस कमिश्नर) होंगे। वह 1988 बैच के आईपीएस हैं। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरह से आदेश भी जारी हो गए हैं। वह एसएन श्रीवास्तव की जगह लेंगे। बालाजी श्रीवास्तव बुधवार को पदभार संभालेंगे। बालाजी श्रीवास्तव की नियुक्ति का आदेश मुख्य सचिव दिल्ली, मुख्य सचिव एलजी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ऑफिस समेत संबंधित जगहों पर भेज दिए गए हैं।

बालाजी की नियुक्ति के गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि वह नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक सीपी पद पर बने रहेंगे। बता दें कि मौजूदा पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की नियुक्ति दिल्ली दंगे के दौरान फरवरी 2020 में की गई थी। वह बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। एसएन श्रीवास्तव ने दंगे पर काबू पाया था और राजधानी को शांति प्रिय माहौल प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। बालाजी श्रीवास्तव पहले पुडुचेरी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे और वर्तमान में विशेष पुलिस आयुक्त (सतर्कता) हैं। बालाजी श्रीवास्तव जनवरी 2021 में पुडुचेरी से ट्रांसफर होकर दिल्ली आए थे। कुछ साल पहले दिल्ली लौटने से पहले वे रिसर्च एनालिसिस विंग में भी थे। उन्होंने मिजोरम के महानिदेशक और दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा के प्रमुख के रूप में भी काम किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker