डेल्टा प्लस वैरिएंट पर कितनी कारगर है वैक्सीन
भारत में दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। देश के कई राज्यों से लॉकडाउन का हटना भी शुरू हो गया है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना वायरस अपने नए-नए रूपों में फिर से लौट रहा है।
कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस ने देश में अब तक कई लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। अब इन नए वेरिएंट्स ने देश में तीसरी लहर को लाने के संकेत दिए हैं। अब तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को जल्दी से जल्दी टीकाकरण कराने की सलाह दी जा रही है।
लेकिन कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि कोरोना डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट वैक्सीन से शरीर में बनी इम्यूनिटी को भी हरा सकता है। अब कोविड टास्क फोर्स के हेड वीके पॉस ने बताया है कि अभी तक ऐसा कोई डेटा उपलब्ध नहीं है जो इस बात को साबित कर सके।