बिहार में भारी बारिश, यूपी-दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

देश के कई इलाकों में मॉनसून अब जमकर पानी बरसा रहा है। बिहार में मॉनसून अपने चरम पर है और रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। यूपी में भी मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और यहां भी बारिश देखने को मिली है।

दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना है, मगर मॉनसून के आने में अभी लंबा वक्त लगेगा। मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली में मॉनसून आने में अभी एक सप्ताह का समय लग सकता है।

बिहार में बारिश की वजह से नदियां उफना रही हैं और एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। फिलहाल, बिहार को बारिश से आज भी राहत नहीं मिलेगी। तो चलिए जानते हैं मौसम का हाल।

दिल्ली में आज बारिश होने का अनुमान है, मगर मॉनसून के आने में अभी लंबा वक्त लगेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पश्चिमी विच्छोभ के कारण उत्तरी-पश्चिमी भारत में मॉनसून की तेजी में कमी आई है और उसे दिल्ली पहुंचने में सात से 10 दिन का समय लग सकता है।

मौसम कार्यालय ने बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker