इजरायलियों और फिलिस्तीनियों के बीच फिर बढ़ रहा तनाव: यूएन राजदूत
संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत टोर वेनसलैंडने चेतावनी दी है कि इजरायली यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव फिर से बढ़ रहे हैं जिससे सांप्रदायिक संघर्ष के एक नये दौर की शुरुआत हो सकती है।
मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक वेनसलैंड ने सोमवार को यह बयान दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ऐसे समय में जब संयुक्त राष्ट्र और मिस्र संघर्षविराम को मजबूत करने के काम में सक्रिय हैं तब यरूशलेम में फिर से तनाव बढ़ रहे हैं।” उन्होंने सभी पक्षों से किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों से बचने का आह्वान किया।
वेनसलैंड ने कहा, “मैं सभी संबंधित पक्षों से जिम्मेदार तरीके से कार्य करने का आग्रह करता हूं ताकि संघर्ष के एक और दौर को शुरू होने से रोका जा सके।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों में इजरायल और फलीस्तीनी संगठन हमास के बीच युद्ध छिड़ गया था। इस दौरान इजरायल के हवाई हमलों में करीब 200 फलीस्तीनी मारे गए थे। इसके अलावा इजरायल के भी 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका समेत कई देशों ने शांति की अपील की थी। इसके बाद इजरायल की ओर से ही एकतरफा युद्ध विराम का ऐलान किया गया था।