सफदरजंग एयरपोर्ट पर आईटी बिल्डिंग में लगी आग

राजधानी दिल्ली में सफदरजंग एयरपोर्ट पर आईटी बिल्डिंग में सोमवार शाम को आग लगने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गई हैं।

आग इतनी जबर्दस्त है कि उसने देखते ही देखते बिल्डिंग के एक पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से एयरपोर्ट पर दहशत फैल गई थी।

बता दें कि बीते तीन दिन में राजधानी में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट इलाके में शनिवार को सुबह लगी भीषण आग में पांच शोरूम जलकर राख हो गए।

दमकल की 30 गाड़ियों और 100 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस दौरान दमकल कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को आवासीय इलाके में फैलने से रोक लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker