ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट से रिकवरी दर पहुंची 97.6 : नवनीत सहगल
लखनऊ। ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट, आंशिक कोरोना कर्फ़्यू और एग्रेसिव टीकाकरण का नतीजा है कि केस कम हुए है यह बात आज उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कही।
उन्होंने बताया कि 90 हज़ार गाँव में टीम जा रहा है, लोगों का एन्टीजन टेस्ट कराया है, और अगर लक्षण हैं तो आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है, सवा करोड़ टेस्ट यूपी में हुए इस मे से 65 फ़ीसदी ग्रामीण इलाक़ो में कराए गए हैं।
प्रदेश में एक्टिव केस पीक से घट कर 94 फ़ीसदी कम हो गया है, रोज़ आने वाले केस भी कम हुए हैं, जिस में 90 से ज़्यादा फीसदी की कमी आई है, रिकवरी भी 97.6 तक पहुंच गई है – नवनीत सहगल
देश में सब से तेज़ी से यूपी में घटे है। बरेली और बुलंदशहर में भी सोमवार से कोरोना कर्फ़्यू ख़त्म होगा – नवनीत सहगल
कोरोना कर्फ़्यू में जैसे जैसे छूट दी गई है वैसे वैसे ओपीडी शुरू की गई है। लोगों से टेलीमेडिसिन के ज़रिए लाभ लेने को कहा गया है जो गम्भीर हैं वो ही ओपीडी का लाभ लें – नवनीत सहगल
ऑक्सीज़न की सप्लाई नार्मल हो गई है, 68 प्लान्ट यूपी ने नए चालू हो गैर है, 415 प्लाण्ट लगाए जा रहे हैं। काम शुरू हो गया है – नवनीत सहगल
तीसरी लहर की जो आशंका थी उस के लिए भी आक्सीज़न की व्यवस्था की जा रही है – नवनीत सहगल
हर मेडिकल कालेज में 100 बेड का बच्चों के लिए तैयार रहे, ज़िला हॉस्पिटल में 25 बेड तैयार रहे आज सीएम ने ऑर्डर किया है। सीएचसी में 20 – 20 ऑक्सीज़न बेड का इंतेज़ाम करने को कहा है – नवनीत सहगल