तमिलनाडु में फिर बढ़ा लॉकडाउन, 14 जून तक रहेंगी पाबंदियां
नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 14 जून तक राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया। राज्य के टॉप अधिकारियों संग बैठक के करने के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि, इसस दौरान कर्फ्यू के नियमों में थोड़ी छूट भी दी गई है। बता दें कि तमिलनाडु उन टॉप फाइव राज्यों में शामिल हैं, जहां देश में सबसे अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 22 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं, जो देश में सबसे अधिक है। तमिलनाडु का देश के नए कोरोना के मामलों में 18 फीसदी का योगदान है।