हरदोई में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
हरदोई, यूपी के हरदोई जिले की मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में शौच के लिए गई किशोरी की धारदार हथियार से हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। वहीं, कुछ ही दूरी पर उसके पड़ोसी युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पाकर एसपी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस हत्या की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर निवासी विपिन यादव खेतीबाड़ी करता था। उसके पड़ोस में रहने वाले विद्यासागर की बेटी नित्या से उसके अच्छे रिश्ते थे और दोनों के बीच बातचीत होती थी।
सोमवार सुबह विपिन खेत गया था। सुबह करीब साढ़े सात बजे नित्या भी शौच के लिए घर से निकली थी फिर दोनों लौटकर नहीं आए।
ग्रामीणों ने करीब 11 बजे गांव से उत्तर दिशा में एक बाग में विपिन का शव अंगौछा से लटकता देखा। देखते ही देखते वहां भी़ड़ जमा हो गई।
वहीं, नित्या के परिजन भी उसे ढूंढते हुए उधर गए तो जिस स्थान पर विपिन का शव लटक रहा था, उससे करीब दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में नित्या का शव पड़ा था। उसके गले में दुपट्टा कसा था और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव को घास से छिपा दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर निवासी विपिन यादव खेतीबाड़ी करता था। उसके पड़ोस में रहने वाले विद्यासागर की बेटी नित्या से उसके अच्छे रिश्ते थे और दोनों के बीच बातचीत होती थी। सोमवार सुबह विपिन खेत गया था। सुबह करीब साढ़े सात बजे नित्या भी शौच के लिए घर से निकली थी फिर दोनों लौटकर नहीं आए।
ग्रामीणों ने करीब 11 बजे गांव से उत्तर दिशा में एक बाग में विपिन का शव अंगौछा से लटकता देखा। देखते ही देखते वहां भी़ड़ जमा हो गई। वहीं, नित्या के परिजन भी उसे ढूंढते हुए उधर गए तो जिस स्थान पर विपिन का शव लटक रहा था, उससे करीब दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में नित्या का शव पड़ा था। उसके गले में दुपट्टा कसा था और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव को घास से छिपा दिया गया था।