गावों को कोरोना मुक्त बनाने पर हुआ मंथन
ब्लॉक के 31 ग्राम पंचायतों में संपन्न हुई प्रथम बैठक समितियों का हुआ गठन
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर)। ब्लॉक की 57 में से 31 ग्राम पंचायतों में आयोजित प्रथम बैठक में पंचायतों को संचालित होने वाली आधा दर्जन समितियों का आम सहमति से गठन कर पंचायतों को कोरोना मुक्त बनाने की रणनीति तैयार की गई।
समितियों मे युवाओं को प्राथमिकता देते हुए महिलाओं, ओबीसी एवं एससी को वरीयता दी गई। इससे इस वर्ग के लोगों में खुशी का माहौल रहा। वहीं अभी ब्लॉक की 26 ग्राम पंचायतों का संचालन प्रशासक के पास ही रहेगा। शासन के आदेश पर गुरुवार को ब्लॉक की 57 में से 31 ग्राम पंचायतों में प्रथम बैठक संपन्न कराकर आधा दर्जन संचालन समितियों का गठन सदस्यों की आम सहमति पर ग्राम प्रधानों ने किया।
बैठक में आम सहमति बनने पर निर्माण समिति, स्वास्थ्य समिति, नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, जल प्रबंधन समिति तथा प्रशासनिक समिति का गठन किया गया है। ग्राम प्रधानों ने समितियों के गठन में युवाओं के साथ महिलाओं, ओबीसी एवं एससी वर्ग को प्राथमिकता देते हुए समितियों के गठन के बाद पंचायतों को पूर्ण रुप से कोरोना मुक्त बनाने पर विचार विमर्श किया।
इस मौके पर छूटे हुए पंचायत सदस्यों को ग्राम प्रधान द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया. साथ ही जल्द ही दूसरी बैठक का आयोजन कराकर पंचायतों के विकास कार्यों की रणनीति बनाने पर विचार किया गया. प्रथम बैठक में शामिल हुए पंचायत सचिवों ने सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों के बारे में नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ पंचायत सदस्यों को अवगत कराकर सरकार की मंशा अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।