सेंसेक्स 51 हजार के पार, निफ्टी 14 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

मुंबई : आईटी, टेक, बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी रही और सेंसेक्स ढाई महीने बाद 51 हजार अंक के पार बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.99 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,017.52 अंक पर पहुंच गया जो 10 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। मंगलवार को इसमें 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट रही थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी रही। यह 93 अंक यानी 0.61 फीसदी उछलकर 15,301.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 16 फरवरी के बाद पहली बार 15,300 अंक के ऊपर बंद हुआ है। कोविड-19 के सक्रिय मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही कमी से शेयर बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सुबह कुछ देर के लिए दोनों सूचकांक लाल निशान में उतरे, लेकिन तुरंत वापसी करने में कामयाब रहे और इसके बाद इनका ग्राफ लगातार चढ़ता गया।  मझौली कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे जबकि छोटी कंपनियों में उन्होंने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत फिसलकर 21,571.42 अंक पर बंद हुआ। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 23,512.62 अंक पर पहुंच गया। इंफोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए जबकि अन्य आठ में गिरावट रही। बजाज फिनसर्व का शेयर 4.82 प्रतिशत चढ़ा। बजाज फाइनेंस में 2.72 फीसदी और इंफोसिस में 2.60 फीसदी की तेजी रही। ऑटो समूह में तेजी के बीच मारुति सुजुकी का शेयर 1.72 प्रतिशत मजबूत हुआ। एचडीएफसी में 1.55 प्रतिशत, एलएंडटी में 1.52 प्रतिशत, टेक महिंद्रा तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.43 प्रतिशत, टीसीएस में 1.42 प्रतिशत और सन फार्मा में 1.08 प्रतिशत की बढ़त रही। पावरग्रिड का शेयर 3.11 प्रतिशत लुढ़क गया। एनटीपीसी में 1.77 प्रतिशत और ओएनजीसी में 1.18 प्रतिशत की गिरावट रही।  एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.88 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.31 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.09 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.11 फीसदी फिसल गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker