बांदा : हरियाली से संवारे जाएंगे 108 मंदिर

बांदा,संवाददाता। जिले के 108 मंदिरों को हरियाली से सरसब्ज करते हुए संवारा जाएगा। हरेक मंदिर में 108 पौधे लगाए जाएंगे। पर्यावरण को परवान चढ़ाने वाला यह कार्य बारिश के मौसम जुलाई माह से शुरू होगा। लगभग 11 हजार पौधे मंदिर परिसरों मेें लगाए जाएंगे।

यह बीड़ा जिले के बाशिंदे और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजाबाबू सिंह ने उठाया है। बांदा के पचनेही गांव के किसान परिवार में जन्मे सिंह इन दिनों बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) में आईजी हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना ने ऑक्सीजन की अहमियत बखूबी बता दी है।

महामारी में तमाम लोग ऑक्सीजन के अभाव में हमसे बिछड़ गए हैं। आक्सीजन पेड़ों से ही मिलती है। कहा कि महामारी और मौतों ने एक बार फिर उन्हें पेड़ों के प्रति आकर्षित किया है।

राजाबाबू ने बताया कि अपने गृह जनपद में जुलाई माह में वह 108 मंदिरों में 108 पौधध रोपण की मुहिम शुरू करेंगे। मंदिर परिसरों में इन पौधों की पुजारी, श्रद्धालु और मंदिर प्रबंधन के लोग देखरेख करेंगे। पौधों के प्रति श्रद्धा और प्रेम बढ़ेगा।

बताया कि अभियान में लगभग 11 हजार पौधेे लगाए जाएंगे। इन सभी की परवरिश कर उन्हें वृक्ष के रूप में लाया जाएगा। राजाबाबू पर्यावरण और मृदा संरक्षण, देसी गाय पालन, बागवनी, गीता का प्रचार प्रसार, बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाओं आदि पर कई वर्षों से सक्रिय हैं। जिले में हर वर्ष मेडिकल कैंप भी आयोजित कराते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker