पीयूष चावला ने लगावाई कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। हाल ही में कोरोना के चलते पीयूष के पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद स्पिन गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक मैसेज लिखकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी थी। पीयूष आईपीएल 2021 में इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पीयूष ने मुराबाबाद के जिला अस्पताल के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन करवाया। पीयूष चावला ने कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद सभी से अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की है। पीयूष के अलावा, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत समेत कई क्रिकेटर वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। हाल ही में पीयूष के पिता का कोविड-19 से निधन हो गया था। जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है।’
पीयूष चावला भारत की तरफ से 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। पीयूष ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2012 में खेला था। हालांकि, वह आईपीएल में लगातार खेलते हुए नजर आते हैं। मुंबई की टीम में आने से पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे थे।